<br />Mohammed Azharuddeen made the world sit up and take notice with a<br />swashbuckling hundred in the Syed Mushtaq Ali Trophy against Mumbai last<br />month. Among the many eyeballs he managed to grab with that innings were<br />those of the higher-ups at the Royal Challengers Bangalore (RCB).The<br />Bangalore-based franchise acted by buying Mohammed Azharuddeen at his<br />base price of INR 20 lakh.<br /><br /><br />इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के लिए 18 फरवरी को हुई नीलामी में रॉयल<br />चैलेंजर्स बंगलौर नें केरल के विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन को उनके बेस<br />प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा। इसके साथ ही ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज<br />का विराट कोहली के साथ खेलने का सपना भी पूरा कर दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन<br />पिछले महीने खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 2021 में महज 37<br />गेंद में शतक लगा दिया था।मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सैयद मुश्ताक अली टी20<br />टूर्नामेंट 2021 में ग्रुप ई में मुंबई के खिलाफ मैच में 9 चौके और 11<br />छक्के की मदद से 54 गेंद में नाबाद 137 रन बनाए थे। केरल ने वह मैच 8 विकेट से जीता था।<br /><br /><br />#ViratKohli #MohammedAzharuddeen #IPLAuction<br />
